Doob Gaye

Verified Lyrics

Doob Gaye

by Guru Randhawa

Released: April 2021 • 3 Views

हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे

हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे

निभाई रस्में वो हो तुझे कसमें वो
तू मुझे छोड़ियो ना मेरे कसमें वो
निभाई रस्में वो हो तुझे कसमें वो
तू मुझे छोड़ियो ना मेरे कसमें वो

हम खाली खाली खाली
इस खाली दुनिया में
तू हाथ ज़रा लगाना रे
उबर जाएंगे

हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे

तुझे कभी जो मुझको छोड़ कर
फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता
मेरे शहर का पागलखाना होगा

तुझे कभी जो मुझको छोड़ कर
फिर वापस आना होगा
मेरे घर का पता
मेरे शहर का पागलखाना होगा

हो मेरे घर का पता
मेरे शहर का पागलखाना होगा

हो तेरे बिन ये दुनिया वाले
दुनिया वाले हो जानी
हाय पूछ पूछ तेरा हाल
पागल कर जाएंगे

हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे

ये बस बातें कर सकते हैं
और कुछ भी कर नहीं सकते
ये तेरे दीवाने नकली से
तेरे वास्ते मर नहीं सकते

ये तेरे दीवाने नकली से
तेरे वास्ते मर नहीं सकते

इक हम हैं तेरी खातिर
बस तेरे कहने पे
हाय बिना किसी सवाल
सूली चढ़ जाएंगे

हम तुझमें इतना डूब गए
जैसे मछली दरिया में
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे
अरे बाहर अगर निकले तो मर जाएंगे