Tera Ki Khayal

Verified Lyrics

Tera Ki Khayal

by Guru Randhawa

• 0 Views

ये जो इशारे तेरी आँखों के सितारे
ये जो इशारे तेरी आँखों के सितारे

ओ चुन चुन चुन
चुन मुंडों को मारे
ओ चुन चुन चुन
चुन मुंडों को मारे

वज रहे थे 12, अब बोतलें थीं खाली
सोचूँ मैं तेरे बारे, हो गया ख्याली

हो के लगी तुझे कौन?
हो के लगी तुझे कौन?

देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल
देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल
देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल

जो भी है, तेरे बिना अब नहीं जीना
दिल मेरा काबू करे इश्क़ कमीना
मैं नहीं जीना इश्क़ कमीना
हुआ है असर, असर

तेरा मेरी जाना, खो ना जाना
तेरे लिए सफर, सफर

लगती तकलीफ़ तेरी चाल
लगती तकलीफ़ तेरी चाल

देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल
देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल
देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल

रातों को उठ उठ सोचूँ तेरे बारे
सच्चे लगते हैं हाये मुझे तेरे लारे

लारे ना लगाई, इश्क़ निभी
तेरे पे यक़ीन, यक़ीन

मेरा तोड़ ना देना सौगंध तुझे रब दी
तेरा ही तो दिल, हाये दिल मेरा

मैं बस रहना तेरे साथ
रहना मैं बस तेरे साथ

देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल
देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल
देखने को आऊँ तेरा क्या ख़याल