Tera Saath Ho

Verified Lyrics

Tera Saath Ho

by Guru Randhawa

• 3 Views

हौले से तू आके छू ले
तेरे छूने से रात हो
तेरी मेरी दोस्ती की
कोई तो शुरुआत हो

कि ऐसा लगने लगा रोज़ तुमसे किसी भी
बहाने से बात हो
भूल कर ये जहां पास आओ मेरे
हाथों में तेरा हाथ हो

तेरा साथ हो

मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही
अस्सां गली ते मोड़िया
मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही हस्सा
तेरा साथ हो

मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही
अस्सां गली ते मोड़िया
मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही हस्सा

डोंट डोंट डोंट डोंट
स्टॉप

ट्रिपी ट्रिपी बीट पे झूमे रे जिया
जाना मुझे था पर तूने क्या किया
रात की बेला है भाई अकेला है
जाना है घर अब तो

कि बात सुन ले ज़रा फिर से तेरा मेरा
कब कहाँ दिन कब रात हो
भूल कर ये जहां पास आओ मेरे
हाथों में तेरा हाथ हो

तेरा साथ हो

मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही
अस्सां गली ते मोड़िया

मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही
अस्सां गली ते मोड़िया

मेरी दीवानी है तू
तेरा दीवाना हूँ मैं
कर दे कहानी शुरू
आशिक़ पुराना हूँ मैं

तेरे लिए ही जिया
तेरे लिए ही मरूँ
हो जा तू मेरी है कैसी ये देरी
तेरा इंतज़ार करूँ

मैं तो तेरी हूँ कबसे हाँ कह रही हूँ
आँखों आँखों में ज़ाहिर किया
एक तेरे सिवा ना कोई दूसरा
जिसमें तुझ जैसी बात हो

मैं तो हूँ ही तेरा है ज़रूरी बड़ा
हाथों में तेरा हाथ हो
तेरा साथ हो

मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही
अस्सां गली ते मोड़िया

मुखड़ा जाता माही
गली विचों मोड़िया
रुक रुक जाता माही
अस्सां गली ते मोड़िया
तेरा साथ हो

स्वैग तेरा माही
स्वैग तेरा माही
दिल तेरा नहीं तोड़ना
स्वैग तेरा माही
तेरा साथ हो

स्वैग तेरा माही
गाडी तेरी गली मोड़ दा
तेरा साथ हो
स्वैग तेरा माही
तेरा साथ हो, साथ हो!