बाल काले काले शाह कुड़े
तेरी मोरनी जैसी चाल कुड़े
सितारों की थाल
हर अदा है कमाल कुड़े
तेरा पपली दा लक
कुदरत ने बनाया बेमिसाल
गुट लगे न करीना से कैट्रीना से
बम्बई शहर पाया बिल्लो तू धमाल
नी तू कैली की कली कुड़े मुंडेर मुड़े
थोड़ा बचके बचके मुटियारा
आज का शायर करे तेरे लिए अर्ज़
अब इश्क़ है सज़ा अब इश्क़ नहीं मर्ज़
ना चाहिए दिल उसे उसे चाहिए गुच्ची पर्स
वैसे लेता पैसे
तेरे ऊपर लिखूं फ्री मैं वर्ज़
सुंदरता से सेलेना है वो काइली बाय द कर्वेस
सोने के लिए बादल चाहिए चलने के लिए अर्श
वो रोल करे पेपर में मनाली वाले हर्ब्स
यह घर पे ना मिले ओनलीफैन करो सर्च
टिक टॉक वॉक करे क्रिज़ क्रॉस
हर नज़र उसपे जैसे खेले बिग बॉस
स्नैप वाले फिल्टर्स इंस्टा पे रील्स बहुत
हील होना चाहती
ना चाहे पेन करे हील्स बहुत
लॉन्ग लेग्स चले इतरा के हिले कमर है
आँखें है नशा और बॉडी क्रीम बटर है
ब्लश उसके गालों पे तभी गुलाबी असर है
वो बॉडी करे टैन क्यूंकि आने वाला समर है
बाल काले काले शाह कुड़े
तेरी मोरनी जैसी चाल कुड़े
सितारों की थाल
हर अदा है कमाल कुड़े
तेरा पपली दा लक
कुदरत ने बनाया बेमिसाल
गुट लगे न करीना से कैट्रीना से
बम्बई शहर पाया बिल्लो तू धमाल
नी तू कैली की कली कुड़े मुंडेर मुड़े
थोड़ा बचके बचके मुटियारा
उसके रंग की तारीफ़ें अंग अंग की तारीफ़ें
तेरे आगे सब फीका चाहे चाँद चौदहवीं का
उसकी कूकन आगे लगे फीका सुर बांसुरी दा
उसकी आँखें चढ़ी चढ़ी कर रखा है सैटिवा
तेरा फूलों जितना भर ऊपर से 16 श्रृंगार
करूँ अक्षय वाला एक्शन और रोमांस हाशमी का
मुंडे सारे ने बारूद कुड़े ऐवें नई मचिदा
खलनायक लेके जायेगा इस दिल माधुरी का
तू है बम चोरी
तेरी चोली करे जंग चोरी
तालिबानी हथियार
ब्राउन स्किन तेरा टैन शॉर्टि
सेमी ऑटोमैटिक गन शॉर्टि
चले तो करे मार
कम लगे न करीना से कैट्रीना से
बॉलीवुड तक चढ़ा है बुखार
माहौल है ख़राब चोरी
थोड़ा संभल चोरी
मेला लूट लेंगे ऐसे कलाकार
बाल काले काले शाह कुड़े
तेरी मोरनी जैसी चाल कुड़े
सितारों की थाल
हर अदा है कमाल कुड़े
तेरा पपली दा लक
कुदरत ने बनाया बेमिसाल
गुट लगे न करीना से कैट्रीना से
बम्बई शहर पाया बिल्लो तू धमाल
नी तू कैली की कली कुड़े मुंडेर मुड़े
थोड़ा बचके बचके मुटियारा