Made in india

Lyrics

Made in india

by Guru Randhawa

Released: June 2018 • 2 Views

तेरे होठों की मुस्कान

तेरे नखरों की क्या ही बात है

लाखों की कीमत लगती है

तेरा अंदाज़ सबसे अलग है

तेरे होठों की मुस्कान

तेरे नखरों की क्या ही बात है

(Bulliya da hasa tera: smile of your lips)

सब चाहते हैं तुझे पाना

तुझे अपनी बनाना…

Made in India लगती है

तेरे कपड़े Branded हैं

तेरे होठों की मुस्कान

तेरे नखरों की क्या ही बात है

Made in India लगती है

तेरे कपड़े Branded हैं

तेरे होठों की मुस्कान

तेरे नखरों की क्या ही बात है

दुनिया में बहुत से खूबसूरत चेहरे हैं

पर तेरे जैसी कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं

दुनिया में बहुत से खूबसूरत चेहरे हैं

पर तेरे जैसी कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं

तेरे अंदर कोई खास बात है

जो आज तक दुनिया में कभी नहीं हुई

कितनों के दिल तूने तोड़े हैं

जिन्होंने तुझे टकराया है

Made in India लगती है

तेरे कपड़े Branded हैं

तेरे होठों की मुस्कान

तेरे नखरों की क्या ही बात है…

World wide अब तुझे follow करते हैं

तू India का गर्व बन चुकी है

World wide अब तुझे follow करते हैं

तू India का गर्व बन चुकी है

किस-किस को baby girl तू देगी

तेरे अंदर कितनों की जान बसती है

Guru भी तेरा lover है

तूने उसे भी चक्कर में डाल दिया है

Made in India लगती है

तेरे कपड़े Branded हैं

तेरे होठों की मुस्कान

तेरे नखरों की क्या ही बात है

Made in India लगती है

तेरे कपड़े Branded हैं

तेरे होठों की मुस्कान

तेरे नखरों की क्या ही बात है

Made in India लगती है…

Made in India लगती है!