अगर हमारे जैसा कोई मिले तो आकर बताना
ऐवें किसी भी जाने-पहचाने की तरफ देख कर मत हँसना
मित्रों का बोलबाला Hollywood तक है
आँख बंद करके wish करनी है और उसे pluck करना है
अगर हमारे जैसा कोई मिले तो आकर बताना
ऐवें किसी भी जाने-पहचाने की तरफ देख कर मत हँसना
मित्रों का बोलबाला Hollywood तक है
आँख बंद करके wish करनी है और उसे pluck करना है
Lambo 100 की speed से चलती है, बहुत तेज़
Vintage गाड़ियों का मित्रों को craze है
छोटी-मोटी गाड़ी पर नज़र नहीं रखता
फोक्की Bugatti को मेरा face ही चलवा देता है
You talking to me?
You talking to me?
किताबें नहीं पढ़ीं, जट्ट आँखों से ही पढ़ लेता है
परख कर वार करता हूँ, हमारी पहुँच बहुत दूर तक है
जहाँ पैर रखता हूँ, वहीं mood बन जाता है मिठिये
पीछे-पीछे दुनिया चलती है, luck मेरे साथ है
सूरज की तरह नाम shine करता है
Moon की तरह ठंडा है जट्ट का स्वभाव
कितनों से प्यार से बात कर ली
हर एक इंसान का हिसाब रखता है
You talking to me?
Lambo 100 की speed से चलती है, बहुत तेज़
Vintage गाड़ियों का मित्रों का craze है
छोटी-मोटी गाड़ी पर नज़र नहीं रखता
फोक्की Bugatti को मेरा face ही चलवा देता है
चारों तरफ first class शान छाई हुई है
जट्ट जीत चुका है, जहाज़ में ज़मीन पड़ी है
सब कहते हैं अमीरी में जट्ट का हिस्सा है
अरे, अकेली बैठी तुझे जट्ट का किस्सा सुनाती हूँ
Lambo 100 की speed से चलती है, बहुत तेज़
Vintage गाड़ियों का मित्रों का craze है
छोटी-मोटी गाड़ी पर नज़र नहीं रखता
फोक्की Bugatti को मेरा…