Nain Bengali

Verified Lyrics

Nain Bengali

by Guru Randhawa

Released: July 2021 • 3 Views

जब चलती है तो साँसें चलती हैं
जब रुकती है तो दिल रुक जाता है
But she don't know how I feel
ऐसे करके मेरा दिल टूट जाता है

कमर से पतली है, रूप की सुंदर
उसके जैसी कोई नहीं होगी
गोरा रंग मक्खन के पेड़े जैसा
सदके जाऊँ कुड़ी तेरे

जब चलती है तो साँसें चलती हैं
जब रुकती है तो दिल रुक जाता है
दिल रुक जाता है, दिल रुक जाता है

नैन बंगाली, अदा गुजराती है
वो किस शहर की है
समझ में नहीं आती है

वो कभी हँसती है, कभी शरमाती है
कभी चोरी-चोरी दिल माँगती है
But all I need hai ohda pyaar
पर वो मुझे सूली पर टाँगती है

कमर से पतली है, रूप की सुंदर
उसके जैसी कोई नहीं होगी
गोरा रंग मक्खन के पेड़े जैसा
सदके जाऊँ कुड़ी तेरे

जब चलती है तो साँसें चलती हैं
जब रुकती है तो दिल रुक जाता है
दिल रुक जाता है

तेरे नाम पर कर दूँगा
मैं सारे के सारे, नि
आ जितने भी हैं आसमान में तारे, नि

तू चाँद जैसी लगती है, हाय नि, मुत्यारे नि
तेरे गालों वाले डिंपल बड़े प्यारे नि

जब चलती है तो साँसें चलती हैं
जब रुकती है तो दिल रुक जाता है