तुम जहाँ भी जाते हो
कमाल कर जाते हो
कहर मचा जाते हो
बताओ क्या चाहते हो
तुम जहाँ भी जाते हो
कमाल कर जाते हो
कहर मचा जाते हो
बताओ क्या चाहते हो
जट्टों के बेटे हैं, बिल्लो
छोड़ देते हैं असर गहरा
बंधे-बंधाए डाकू चलते हैं
ताए-चाचे भी हमारे बिल्लो
ये तो हमारा रोज़ का रूटीन है
जन्म से ही आदतों में अफीम है
लड़का भले माजे से हो गोरिये
जट्ट के पीछे पागल है मुंबई की क्रीम
बंदूकें और गाड़ियाँ गिनती में नहीं
कितनी है फैमिली, कोई गिनती में नहीं
कब और कहाँ की टिकट कटे
किसी को खबर तक नहीं
हर दिन का मसला, हाथ में हथियार
झगड़े क्यों करते हो, झगड़े क्यों करते हो
तुम जहाँ भी जाते हो
कमाल कर जाते हो
कहर मचा जाते हो
बताओ क्या चाहते हो
तुम जहाँ भी जाते हो
कमाल कर जाते हो
कहर मचा जाते हो
बताओ क्या चाहते हो
एलवी के कपड़े, पक्की ज़िद है
ये तो हमारी सरदारी है
गाड़ी चलाता कोई नहीं
पर शौक से खड़ी फेरारी है
बोतलें खोल-खोल कर रखी हैं
यारों ने गोलियाँ तौल कर रखी हैं
दोस्ती निभानी हो या दुश्मनी
हर बात का इंतज़ाम रखा है
तीन एकड़ में विला, अंदर पूल
अकड़ है पर दिखने में कूल
मारवाड़ी घोड़े, पाँच तरह का खाना
रोज़ लाखों का ईंधन जलाना
बताओ जट्टा आँखें लाल क्यों हैं
क्या चख कर आते हो, क्या चख कर आते हो
तुम जहाँ भी जाते हो
कमाल कर जाते हो
कहर मचा जाते हो
बताओ क्या चाहते हो
तुम जहाँ भी जाते हो
कमाल कर जाते हो
कहर मचा जाते हो
बताओ क्या चाहते हो
शुरू से माहौल बना हुआ है
बड़े-बड़े नाम दबे हुए हैं
किसे ऊपर रखना, किसे गिराना
गिल रोनी ने रिकॉर्ड तोड़े हुए हैं
गुरु को शुरू से आगे रखा है
हिट गानों की लाइन लगा रखी है
जिसके पीछे पागल है दुनिया
उसे वीडियो में पहले ही नचा रखा है
हमारी ही चाल है
हमारा ही दौर है
मरज़ी से चलाते हैं
मरज़ी से चलाते हैं
हम जहाँ भी जाते हैं
कमाल कर जाते हैं
यही तो चाहते हैं
यही तो चाहते हैं
हम जहाँ भी जाते हैं
कमाल कर जाते हैं
यही तो चाहते हैं
यही तो चाहते हैं