Ban ja Rani

Lyrics

Ban ja Rani

by Guru Randhawa

Released: October 2017 • 1 Views

बन जा तू मेरी रानी

तुझे महल दिला दूँगा

बन मेरी महबूबा

मैं तुझे ताज पहनाऊँगा

बन जा तू मेरी रानी

तुझे महल दिला दूँगा

बन मेरी महबूबा

मैं तुझे ताज पहनाऊँगा

सुन मेरी रानी रानी

बन मेरी रानी रानी

शाहजहाँ मैं तेरा

तुझे मुमताज़ बना दूँगा

बन जा तू मेरी रानी

तुझे महल दिला दूँगा…

तेरे बदन की खुशबू

मुझे सोने नहीं देती है

रातों को उठ-उठ के

तेरे बारे में सोचता हूँ

तेरे बदन की खुशबू

मुझे सोने नहीं देती है

रातों को उठ-उठ के

तेरे बारे में सोचता हूँ

सुन मेरी रानी रानी

बन मेरी रानी रानी

हाँ कर दे तू मुझे

मैं दुनिया को हिला दूँगा

बन जा तू मेरी रानी

तुझे महल दिला दूँगा…

इश्क़ की पुकार मुझे

तेरे नाम से आई है

तेरे पीछे दुनियादारी

छोड़कर मैं आया हूँ

इश्क़ की पुकार मुझे

तेरे नाम से आई है

तेरे पीछे दुनियादारी

छोड़कर मैं आया हूँ

सुन मेरी रानी रानी

बन मेरी रानी रानी

दिल की यह जागीर है

और तेरा ही नाम लिख दूँगा

बन जा तू मेरी रानी

तुझे महल दिला दूँगा…

आँखों को रहने दे

आँखों के पास-पास

आँखों को रहने दे

आँखों के पास-पास

आ जा नि आ जा सोहणी

आ जा मेरे दिल के पास

आ जा नि आ जा सोहणी

आ जा मेरे दिल के पास

आँखों को रहने दे

आँखों के पास-पास…

सुन मेरी रानी रानी

बन मेरी रानी रानी

शाहजहाँ मैं तेरा

तुझे मुमताज़ बना दूँगा

बन जा तू मेरी रानी

तुझे महल दिला दूँगा…