जो आँखों में पानी रखते हैं
वो लोग कैसे हँस लेते हैं
जिन्हें दिल से निकाल दिया जाता है
वो लोग कहाँ जाकर बसते हैं
उन्हें सब कुछ होते हुए भी खाली-खाली क्यों लगता है
सारी दुनिया और सारा आसमान होते हुए भी
वो सारी बातें Allah से कह देते हैं
जो किसी और से कभी नहीं कहते
जो आँखों में पानी रखते हैं
वो लोग कैसे हँस लेते हैं
जिन्हें दिल से निकाल दिया जाता है
वो लोग कहाँ जाकर बसते हैं
दिल तोड़ने वालों से
कभी सज़ा नहीं पूछी जाती
और छोड़ कर जाने वालों से
कभी वजह नहीं पूछी जाती
जो आख़िरी साँसों पर हो
उससे हाल नहीं पूछा जाता
किसी आशिक़ से जुदाई वाला
साल नहीं पूछा जाता
साल नहीं पूछा जाता
वो हमेशा हँस-हँस कर सह जाते हैं
जो लोग ताने मारते हैं
जो आँखों में पानी रखते हैं
वो लोग कैसे हँस लेते हैं
जिन्हें दिल से निकाल दिया जाता है
वो लोग कहाँ जाकर बसते हैं