Moh Ey Purana

Lyrics

Moh Ey Purana

by Satinder Sartaj

Released: Unknown • 5 Views

कोई तेरे साथ मोह पुराना है
तू माने या न माने, हीरिये
सांझ बड़ी है और रिश्ता नैनों का
तू माने या न माने, हीरिये

कोई तेरे साथ मोह पुराना है
तू माने या न माने, हीरिये
सांझ बड़ी है और रिश्ता नैनों का
तू माने या न माने, हीरिये

इतनी जल्दी पक्की
प्रीत नहीं पड़ती
चाहतें पास आकर भी
कुछ समय लेती हैं

इतनी जल्दी पक्की
प्रीत नहीं पड़ती
चाहतें पास आकर भी
काफ़ी वक़्त लेती हैं

इसे मैं रब का करिश्मा मानता हूँ
तू माने या न माने, हीरिये

सांझ बड़ी है और रिश्ता नैनों का
तू माने या न माने, हीरिये
कोई तेरे साथ मोह पुराना है
तू माने या न माने, हीरिये

तेरी मोहब्बतों ने
ऐसा रास्ता दिखाया है
देख, सरताज को भी
शायर बना दिया है

तेरी मोहब्बतों ने
ऐसा रास्ता दिखाया है
देख, सरताज को भी
शायर बना दिया है

तेरे जैसा ही लगता है मेरा गाना
तू माने या न माने, हीरिये

सांझ बड़ी है और रिश्ता नैनों का
तू माने या न माने, हीरिये
कोई तेरे साथ, तेरे साथ मोह है
कोई तेरे साथ है पुराना
तू माने या न माने, हीरिये