Zara Faasley Te

Lyrics

Zara Faasley Te

by Satinder Sartaj

Released: Unknown • 2 Views

लंग गए महीने येही चली जाते फेरे हमें काम और क्या कहे ना ही होता ना ही होता भाई नज़दीक कैसे मसलों ने छेड़ा हुईं कोशिशें भी वैसे एक दो नहीं कुछ तो करो ये काम नहीं उसके वश का रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता ज़रा फासले पर जाता है खड़ा नहीं अरमानों को छिपा और ज़रा सा हँसता रहता है रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता नज़रों को मिलाने का भी करता नहीं जो वो अरे तेरे शेरा हम उसे वैसे मौका दिया ही बहुत डाला इश्क़ का घेरा वैसे पास आकर जाता चुप हो वो जताता नहीं प्यार पता नहीं कौन सा नाग डँसता रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता ज़रा फासले पर जाता है खड़ा नहीं अरमानों को छिपा और ज़रा सा हँसता रहता है रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता सजा फंदा उसके लिए कि शायद कुछ बोले नहीं वो दिलों की टटोलता वैसे हमें देखता रहता है होकर ओझल और वो गाता रहता है बोल लें गले वाली माला पिरो सुनो नहीं लड़कियों शरीफ़ बेटा मेरी सास का रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता ज़रा फासले पर जाता है खड़ा नहीं अरमानों को छिपा और ज़रा सा हँसता रहता है रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता बहुत तंग करता ख़यालों में आकर नहीं वो सपने रंग कर और सरताज वाले नगमे सुनाकर सच में रूहों को रंग कर नहीं वो चाँद और मैं उसकी परछाई ये नाज़ुक है चाहत दिलों के अम्बरों पर बसता रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता ज़रा फासले पर जाता है खड़ा नहीं अरमानों को छिपा और ज़रा सा हँसता रहता है रोज़ रहती है उम्मीद जिसकी वो आँखों ने पढ़ी जो ना पूछता ना बात बताता