Jhol

Verified Lyrics

Jhol

by Maanu

Released: June 2024 • 3 Views

क्यों तुझको मैं दिखाऊँ
दिल से रूठ गयी हूँ सावन
तेरी यादों में बिखर कर मैं, दुनिया सजाऊँ

सुन वे मैं कहाँ जाऊँ
अब रूठ गयी हूँ राहें
मैंने तो बताया था, ख़्वाबों में देखा था
ले अब दिन भी नहीं चढ़ा

और दिल में तू मेरे मन में तू
जब भी नहीं होती पास
तो तड़पती है रूह
और रो तू करे करीब सोहनी, अभी ना तू जा
तू ही है मेरा नसीब
कभी भी ना जाए दूर

हमने ला दिए जितने भी तू माँगे सारे तारे
मेरी जान कभी भी ना डरना मेरे प्यारे
दिल में तू मेरी हसरत है तू
हम तेरे ऊपर मरते हैं, मानते क्यों नहीं?

अब तो रोज़ तुझको चाहते जाते
तेरे हुस्न पर मरते हैं हम रोज़
क्या करें साज़ना बोल?

तेरे ही आँचल पर नाचते सारे
तेरे प्यार में करें क्या अब बोल?
साज़ना क्यों आऊँ पास?

किसको पूछूँ मैं एहसास कहाँ रखते हैं,
बातें टालते, और साथ क्यों, हँसते हैं
छोड़ दी मैंने उम्मीदें सारी दुनिया से
यूँ ही लोगों की बातों में फँसते हैं

नहीं मैं नहीं बोलती हूँ झूठ, मुझपे तेरा है सरूर
तेरे ऊपर लिखूंगा गाने, सोने जँचते हैं
दिलों की यारी हमारी, वे दिल का नया है कसूर
साथ रहना था ज़रूर, हमारे इरादे

मेरा कोई और नहीं है, बता दिया दुनिया को
जब भी आए अपने साथ लाए खुशियाँ को
जब भी दूर जाए, जान हमारी ले जाए
साज़ना है तेरे पास रहना है, चाहता है

मुस्कुरा के ले ली है हमारी ज़िम्मेदारी
नहीं मैंने नहीं की कभी भी तुझसे बद्गुमानी
तू मेरा यार था, दिल आसमां पार था
ये दो दिलों का प्यार था ओह
प्यार नहीं था कागज़ी पर

मेरी ख्वाहिश है तू मेरी हसरत तू
हम तेरे ऊपर मरते हैं मानते क्यों नहीं?

अब तो रोज़ तुझको चाहते जाते
तेरे हुस्न पर मरते हैं हम रोज़
क्या करें साज़ना बोल

तेरे ही आँचल पर नाचते सारे
तेरे प्यार में करें क्या
अब बोल, साज़ना क्यों आऊँ पास?

तेरे पर मैं वार जाऊँ
तेरे गुण गाऊँ मैं
तेरे बिन जी लगता नहीं है
बस तुझको चाहूँ मैं
अब राहें मोड़

अब तो रोज़ तुझको चाहते जाते
तेरे हुस्न पर मरते हैं हम रोज़
क्या करें साज़ना बोल?

तेरे ही आँचल पर नाचते सारे
तेरे प्यार में करें क्या अब बोल?
साज़ना क्यों आऊँ पास?